जीवन की राहों में,
बहुत संघर्ष हमने झेला है,
सूरज की गरमी में,
पांवों के छालों को हमने सहा है,
जिंदगी की धूप में,
दिल की तपिश को हमने महसूस किया है,
तारों की छांव में,
चुभन शीतलता की भी महसूस की है हमने,
जिंदगी की दौड़ में,
उम्मीद है कि अब न कोई ऐसा एहसास होगा।
No comments:
Post a Comment